Wednesday, January 24, 2024

नशा मुक्ती केंद्र, सामाजिक घड़ाईयाँ (Social Tales of Social Engineering) 1

नशा है, तो नशा मुक्ती केंद्र भी होंगे? 

Deaddiction Centre, नाम तो सुना होगा?

नहीं सुना? बड़े खुशकिस्मत इंसान हैं आप, फिर तो शायद? चलो, अगर बहुत खुशकिस्मत नहीं हैं, तो भी बड़े क्लेश से दूर हैं। क्यूँकि, ऐसी-ऐसी जगहें हम तभी देख या सुन पाते हैं, जब ऐसे बिमारों से पाला पड़ता है। और जो ऐसे बीमारों को झेलते हैं और फिर भी चाहते हैं की इनका भी भला हो। क्या कहूँ और तो, महान हैं वो। उससे भी महान, जो उनकी इस बीमारी से निकलने में मदद करते हैं, नशा मुक्ती केंद्र और उनमें काम करने वाले। या ये दोनों ही वहम हैं?              

No comments:

Post a Comment